Jabalpur Breaking news: बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती, 12 किलो सोना और 5 लाख नगदी ले गए

Jabalpur Breaking news: Bank robbed at gunpoint, 12 kg gold and Rs 5 lakh cash taken away

Jabalpur Breaking news: बैंक में कट्टे की नोक पर डकैती, 12 किलो सोना और 5 लाख नगदी ले गए

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नकाबपोश डकैत बंदूक की नोक पर करोड़ों रूपए का सोना और 5 लाख रूपए नगदी लेकर नेशनल हाईवे की ओर भाग गए। दिनदहाड़े में बैंक में हुई डकैती की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और सैकड़ों लोगों का हूजूम लग गया।

बताया जाता है कि बैंक का सफाईकर्मी संतराम पहले से मौजूद था, इसी दौरान बैंक मैनेजर अंकित सोनी, बबीता लोधी और रघुवीर पटेल भी बैंक पहुंच गए। तभी तीन हेलमेटधारी लुटेरे मोटरसाइकिल से आए, जिनमें से दो कट्टा लेकर सीधे अंदर घुसे। अंदर आते ही लुटेरों ने मैनेजर अंकित सोनी पर हथियार तानते हुए लॉकर की चाबी मांगी। मैनेजर ने बताया कि चाबी मैडम के पास है। सुबह 9 बजे जैसे ही मैडम पहुंचीं, लुटेरों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लॉकर रूम ले जाकर सोना और नकदी निकलवाई और फरार हो गए।

इधर, बैंक में डकैती की सूचना मिलते ही खितौला-सिहोरा थाना के साथ एसडीओपी आईपीएस आदित्य सिंघारिया, एएसपी सूर्यकांत शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है। डकैती कांड की प्राथ्मिक जांच-पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड और साइबर सेल का तत्काल एक्टिव किया गया है। दिनदहाड़े बैंक में इस तरह की डकैती/लूट की यह पहली वारदात है।

डकैतों की पड़ताल और मामले की जांच में जुटी पुलिस सोना सहित नगदी का फिलहाल मिलान कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि डकैतों ने पूरी रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। बैंक के अंदर घूसे बदमाशों के साथ संभवत: उनकी गैंग के अन्य सदस्य भी थे, जो सड़क पर निगरानी कर रह थे।

खबर संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DNNTf2CBZHD/?igsh=NWpzajdxNm83amhr

डकैतों के बैंक से निकलने के ठीक 35 मिनिट बाद पूरे शहर सहित जिला प्रवेश सीमा में नाकाबंदी शुरु कर दी गई थी। डकैतों के निकलने के करीब 15 मिनट में बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिर डकैत कहां गुम हो गए। 35 मिनिट के फांसले के अंदर उन्हें जमीन लील गई या आसमान खा गया। डकैतों के भागने की दिशा मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने लगभग तय कर ली है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि डकैत नेशनल हाईवे से संभवत: कटनी की ओर भागे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कटनी एवं दमोह पुलिस से भी संपर्क साधा है।